Site icon Hindi Dynamite News

मऊ: ओमप्रकाश राजभर के सुरक्षाकर्मी ने कार सवार से की अभद्रता, पीड़ित पहुंचा थाने

केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के सुरक्षाकर्मी ने एक व्यक्ति से अभद्रता की है। पीड़ित व्यक्ति ने थाने में जाकर न्याय की गुहार लगाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मऊ: ओमप्रकाश राजभर के सुरक्षाकर्मी ने कार सवार से की अभद्रता, पीड़ित पहुंचा थाने

मऊ: जनपद में ओमप्रकाश राजभर के सुरक्षा कर्मी के द्वारा एक व्यक्ति के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। पीड़ित पदमेश ने आरोप लगाया कि इस दौरान कैबिनेट मंत्री जो कि अपनी गाड़ी में बैठे थे, लेकिन अपने सुरक्षाकर्मी को इस गलत बर्ताव पर रोकने के बजाए कार का शीशा गिरा कर मोबाइल देखने लगे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पूरा मामला सराय लखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकटिया स्थित रेलवे ओवरब्रिज का है। इस मामले के बाद सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार यह चर्चा उनके बयान को लेकर नहीं बल्कि जिले के सरवा निवासी एक व्यक्ति के द्वारा लगाए गए आरोपों से शुरू हुई है।

पदमेश तिवारी ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी राजीव सिंह के साथ बीती शाम अदरी मोड़ स्थित अपने एक वकील दोस्त से मिलने अपनी कार से जा रहे थे। सिकिटिया ओवरब्रिज पर शाम करीब छह बजे जाम लगने के चलते उनकी कार जाम में फंसी हुई थी।

उसी समय कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का काफिले में शामिल स्कार्ट की कार से एक सुरक्षाकर्मी उतरा और पदमेश तिवारी से कहा कि वह अपनी गाड़ी आगे बढ़ा दें। जिस पर पदमेश ने कहा कि आगे जगह नहीं है, न ही गेट खुल सकता है। आगे कैसे जाए? इसी पर सुरक्षाकर्मी ने गाली गलौज कर बदसलूकी करने लगा।

इस मामले में पीड़ित ने सरायलखंसी थाने में बकायदा तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। उधर, इस घटना के बाद जिले के पुलिस अधिकारी मामले का संज्ञान लेकर जांच करने की बात कर रहे हैं।

सराय लखंसी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है। मौके पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया गया और आगे की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।       

Exit mobile version