Site icon Hindi Dynamite News

Mau News: एक्शन में एसपी मऊ, भ्रष्ट चौकी इंचार्ज को किया निलंबित

भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस अधीक्षक मऊ ने चौकी इंचार्ज मादी सिपाह जय प्रकाश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mau News: एक्शन में एसपी मऊ, भ्रष्ट चौकी इंचार्ज को किया निलंबित

मऊ: जिले को अपराध मुक्त करने और पुलिस विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ एसपी इलामारन का सख्त अंदाज इस समय सुर्खियों में है। ताजे मामले में भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस अधीक्षक मऊ ने चौकी इंचार्ज मादी सिपाह जय प्रकाश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

एसपी ने किया निलंबित

पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन ने इस संबंध में बताया कि एक व्यक्ति द्वारा मादी चौकी इंचार्ज पर 30000 रुपए मुकदमे की विवेचना के लिए मांगने का आरोप लगाया गया था। इस संबंध में कुछ ऑडियो क्लिप भी मिले थे। एडिशनल एसपी की जांच में चौकी इंचार्ज पर लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए। इस वजह से उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

30 हजार की मांगी थी रिश्वत

आपको बता दें कि थाना दोहरीघाट के पनईल बिहटा गांव निवासी कमलेश कुमार पुत्र रामजी ने एसपी को लिखे पत्र में थानाध्यक्ष दोहरीघाट संजय सरोज और चौकी इंचार्ज मादी जयप्रकाश पर एक मुकदमे की पैरवी के लिए 30 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया था। इस संबंध में उसने कुछ ऑडियो क्लिप भी उपलब्ध कराए थे। जांच में चौकी प्रभारी पर लगाए गए आरोप सत्य पाए गए।

Exit mobile version