Site icon Hindi Dynamite News

मऊ: कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने पार्टी के संकल्प पत्र को लेकर कही ये बात

उत्तर प्रदेश के मऊ में कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को लेकर बातें कही। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मऊ: कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने पार्टी के संकल्प पत्र को लेकर कही ये बात

मऊ: जनपद के भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान नगरी विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र पेश किया। उन्होंने कहा कि यह सर्वांगीण विकास के साथ भारत को सशक्त करने का संकल्प पत्र है।

यह भी पढ़ें: मैनपुरी में डिंपल यादव ने भाजपा के संकल्प पत्र पर उठाये सवाल

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एके शर्मा ने कहा कि 24 संकल्प योजनाओं में महंगाई, नगरी विकास, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, वैज्ञानिक, औद्योगिक, घर-घर गैस योजना, वन स्टूडेंट वन कार्ड को शामिल किया गया हैं।

नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में पार्टी का संकल्प पत्र पेश किया। एके शर्मा ने बताया कि भाजपा का यह संकल्प पत्र सभी लोगों के सर्वांगीण विकास के साथ देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने वाला है। 

उन्होंने कहा कि यह संकल्प पत्र देश की जनता को समर्पित है।  देश को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा सरकार  निरंतर कार्य कर रही है। इस संकल्प पत्र में देश को आगे बढ़ने की 24 योजनाओं के माध्यम से है ।

Exit mobile version