श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बृजमनगंज में मटकी फोड़ प्रतियोगिता

बृजमनगंज क्षेत्र के महुलानी गांव के चौराहे पर युवकों द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सोमवार की शाम मटकी फोड़ने का आयोजन हुआ। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 August 2024, 8:59 PM IST

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज क्षेत्र के महुलानी गांव के चौराहे पर युवकों द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर  सोमवार की शाम मटकी फोड़ने का आयोजन हुआ।
डीजे म्यूजिक पर पिरामिड 
बृजमनगंज क्षेत्र के महुलानी गांव के चौराहे पर युवकों द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर  सोमवार की शाम मटकी फोड़ने का आयोजन हुआ। महुलानी गांव के युवक डीजे म्यूजिक पर पिरामिड बनाकर दही मटकी तोड़ने के लिए कई प्रयास किया। प्रयास के अंत में जब मटकी फूटी  तो जय श्री कृष्णा के जयकारे से क्षेत्र गूंज उठा।
यह रहे मौजूद 
इस कार्यक्रम के आयोजक पिंटू चौहान सहित मुख्य रूप से अतुल चौहान, आकाश, विकास, शैलेश, मनजीत, आदित्य, पवन, रंजीत, सुरजीत, करन, द्रवीण, सर्वेश, विशाल, कैलाश अरुण मौजूद रहे।

Published : 
  • 26 August 2024, 8:59 PM IST