Site icon Hindi Dynamite News

Kerala flight crash: यूपी के पैतृक घर पहुंचा को-पायलट अखिलेश का पार्थिव शरीर, बनने वाले थे पिता, चारों ओर कोहराम

शुक्रवार शाम केरल विमान हादसे में जान गवांने वाले सह-पायलट अखिलेश का पार्थिव शरीर यूपी स्थित उनके पैतृक घर पहुंच गया है। अखिलेश के गांव में कोहराम मचा हुआ है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kerala flight crash: यूपी के पैतृक घर पहुंचा को-पायलट अखिलेश का पार्थिव शरीर, बनने वाले थे पिता, चारों ओर कोहराम

मथुरा: शुक्रवार शाम को केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की भीषण दुर्घटना में यूपी के लाल अखिलेश कुमार की भी मौत हो गयी। अखिलेश कुमार हादसे का शिकार हुए इस विमान में को-पायलट थे। अखिलेश कुमार का पार्थिव शरीर आज सुबह उनके पैतृक घर मथुरा पहुंचा, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

यह भी पढ़ें.. Kerala AirIndia Express flight crash: जानिये कैसे हुआ केरल विमान हादसा, अब तक 18 मौतें, 127 अस्पताल में 

अखिलेश की मौत के अलावा इस हादसे का एक और दुखद पहलू यह है कि अखिलेश की शादी कुछ महीनों पहले ही हुई थी। वह 10 दिनों के बाद पिता भी बनने वाले थे लेकिन ईश्वर उन्हें बेटे को देखने के लिये जिंदा न रख सके। 

रविवार सुबह अखिलेश का पार्थिव शरीर जैसे ही मथुरा स्थित उनके घर लाया गया, वहां कोहराम मच गया। उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिये दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। उनके घर और गांव में कोहराम मचा हुआ है और लोग उन्हें नम आखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

गौरतलब है कि दुबई से आ रहे हादसे का शिकार बने इस विमान में 190 लोग सवार थे। एयर इंडिया एक्सप्रेस का बोइंग 737 विमान कोझिकोड में हवाईपट्टी से फिसलकर 30 फीट फाई में जा गिया था और दो टुकड़ों में बंट गया था। विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 

Exit mobile version