केरल के कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, काबू पाना हुआ मुश्किल

केरल के कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में आग लग गई है, बड़ी ही मुश्किल से कॉलेज के कर्माचारियों ने अपनी जान बचाई है। पढ़िए ये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 December 2021, 5:18 PM IST

नई दिल्ली: केरल से इस समय एक हादसे की खबर सामने आई है, दरअसल केरल के कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में आग लग गई है। हालांकि इस आग में अभी किसी के जान के नुकसान की कोई खबर सामने आई है। 

घटनास्थल पर इस समय दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही है। लेकिन अभी तक आग काबू नहीं पाया गया है। जब कॉलेज में आग लगी तो वहां कुछ सफाई कर्माचारी मौजूद थे, जिन्होंने कॉलेज के पीछे से कूदकर अपनी जान बचा ली। 

जानकारी के अनुसार ये हादसा उस समय हुआ जब सफाई कर्माचारी मेडिकल कॉलेज के पीछे कूड़े को जला रहे थे, लेकिन उसी समय ये आग तेजी से पूरे कॉलेज में फैल गई। इस घटना की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसमें आप देख सकते है कि आग गुबार कितना बड़ा है। बताया जा रहा हैं कि आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा है। 

Published : 
  • 18 December 2021, 5:18 PM IST