Site icon Hindi Dynamite News

Market Closed in Delhi: दिल्ली में बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, फिर अनिश्चित काल के लिए बंद किया गया एक और मार्केट

दिल्ली में एक बार फिर से लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। इस कारण एक और मार्केट को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Market Closed in Delhi: दिल्ली में बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, फिर अनिश्चित काल के लिए बंद किया गया एक और मार्केट

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के प्रोटोकोल के उल्लंघन से कोरोना का खतरा बढ़ता हुई नजर आ रहा है। बढ़ती भीड़ से बढते कोरोना के खतरे को देखते हुए गत दिनों खोले गये बाजारों को बंद करने का सिलसिला जारी है।

कोरोना के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर दिल्ली के नामी लाजपत नगर मार्केट को अगले आदेश तक के लिए बंद तक दिया गया है। डीएम के आदेश पर यह आदेश लागू किया गया है। यहां के दुकानदार का कहना है कि- लाजपत नगर मार्केट में आज दुकानें सील की गई हैं और कुछ दुकानें बंद हैं। कल शाम SDM का दौरा हुआ था। उन्होंने देखा कि लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जहां-जहां उन्हें कमी मिली वहां उन्होंने दुकानें सील कर दी। आज 3 बजे ADM के पास बैठक है।

बता दें की कोरोना के नियमों के उल्लंघन के कारण इससे पहले भी दिल्ली की कुछ मार्केट को बंद कर दिया गया है। पिछले छह दिनों के अंदर प्रशासन 16 से अधिक दुकानों और दो ढाबों को सील कर चुका है। प्रशासन की टीमें मार्केट में घूम-घूमकर तलाश कर रही हैं, कौन-सी दुकानों पर ज्यादा नियमों का उल्लंघन हो रहा है।

इसके अलावा गीता कॉलोनी की चार दुकानें और गांधी नगर मार्केट में एक साथ 12 दुकानों को सील कर दिया गया। लेकिन इस कारण दुकानदारों को काफी परेशानी होने लगी थी, जिसके कारण प्रशासन को तीन दिन के बाद ही ये मार्केट खोलनी पड़ी। 

वहीं इस बारे में प्रशासन का कहना है कि प्रशासन अब विचार कर रहा है, पूरी मार्केट को बंद न करके सिर्फ उन्हीं दुकानों पर कार्रवाई की जाए जहां पर नियमों का उल्लंघन होता मिले। इस बारे में लगातार बैठक की जा रही है। 

Exit mobile version