‘मरजावां’ BOX OFFICE Collection: दूसरे दिन भी लोगों में बरकार है फिल्म का क्रेज, कमाए इतने करोड़

सिद्धार्थ मल्होत्रा-तारा सुतारिया स्टारर मरजावां ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करते हुए पहले दिन कुल 7 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। फिल्म ने दूसरे दिन भी काफी अच्छी कमाई की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 November 2019, 12:54 PM IST

नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), तारा सूतारिया (Tara Sutaria) और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म मरजावां दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही सात करोड़ रुपए कमाए थें। फिल्म ने दूसरे दिन भी अच्छी कमाई की है।

यह भी पढ़ें: सायना नेहवाल की शूटिंग के दौरान चोटिल हुईं परिणीति चोपड़ा 
 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया है। फिल्म ने दूसरे दिन 7.21 करोड़ की कमाई की है। कुल मिलाकर फिल्म का टोटल कलेक्शन 14.24 करोड़ हो गया है। फिल्म को 2922 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। अच्छी स्क्रीन स्पेस से भी फिल्म को फायदा मिलता नजर आ रहा है। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज नहीं मिले थे, पर दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है। 

यह भी पढ़ेंः मरजावां BOX OFFICE: फिल्म ने की जबरदस्त शुरुआत, पहले दिन हुई इतने करोड़ की कमाई

लव स्टोरी और बदले की कहानी पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों को काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म की कहानी इमोश्न, रोमांस, ड्रामा से भरी हुई है। फिल्म की कहानी टैंकर माफिया किंग अन्ना (नासर), रघु (सिद्धार्थ मल्होत्रा), अन्ना का बेटा विष्णु (रितेश देशमुख), बार डांसर आरजू (रकुल प्रीत सिंह) और जोया (तारा सुतारिया) पर केंद्रित है।

Published : 
  • 17 November 2019, 12:54 PM IST