Site icon Hindi Dynamite News

UP में कई IAS अफसरों के तबादले, देखें किसे कहां मिली तैनाती

यूपी में बीती देर रात कई आईएएस अफसरों के तबादले हुये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP में कई IAS अफसरों के तबादले, देखें किसे कहां मिली तैनाती

लखनऊ: यूपी में तबादलों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात यूपी में कई आईएएस अफसरों के तबादले हुए। तबादलों का लगातार ये सिलसिला लोकसभा चुनाव के बाद से ही जारी है। 

आनंद कुमार शुक्ला बने सीडीओ अंबेडकर नगर
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक आईएएस प्रणता ऐश्वर्या को सीडीओ अंबेडकर नगर (CDO Ambedkar Nagar) से विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण लखनऊ बनाया गया है। इसी कड़ी में आईएएस आनंद कुमार शुक्ला (Anand Kumar Shukla) अपर निदेशक सूडा को सीडीओ अंबेडकर नगर बनाया गया है। इसके अलावा आईएएस उमेश प्रताप सिंह (Umesh Pratap Singh) विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। 

अनुपम शुक्ला को अतिरिक्त प्रभार
आईएएस अरुण कुमार (Arun kumar) विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण से भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। आईएएस अनुपम शुक्ला (Anupam Shukla) को विशेष सचिव ऊर्जा अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग और गौर परंपरागत ऊर्जा स्रोत एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग वर्तमान पद के साथ प्रबंध निदेशक ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 

Exit mobile version