Site icon Hindi Dynamite News

UP Board 12th Exam 2021: 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस साल दिखेंगे कई बदलाव, जानें एग्जाम से जुड़ी जरूरी बातें

उत्‍तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में इस बार कोरोना के कारण कुछ खास और नए बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। राज्य शिक्षा मंत्री ने इसकी घोषणा की है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Board 12th Exam 2021: 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस साल दिखेंगे कई बदलाव, जानें एग्जाम से जुड़ी जरूरी बातें

लखनऊः उत्‍तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने आज 29 मई को जानकारी दी है परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया जाएगा। इस साल लाखों स्टूडेंट्स को नए पैटर्न के हिसाब से परीक्षा देनी होगी।

शिक्षामंत्री के अनुसार, परीक्षा 3 घंटे के बजाय केवल डेढ़ घंटे यानी 90 मिनट की होगी। परीक्षा में कुल 10 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 3 के जबाव देने होंगे। शिक्षा विभाग कोरोना महामारी की स्थिति का जायज़ा लेने के बाद बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स पर कोई फैसला लेगा। उन्‍होंने कहा कि यदि परिस्थितियां सुधरती हैं तो जुलाई के तीसरे सप्‍ताह में ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं।

लगभग 27 लाख छात्र इस वर्ष यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं जिन्‍हें अब नये पैटर्न के अनुसार परीक्षा देनी होगी।

Exit mobile version