Site icon Hindi Dynamite News

Manu Bhaker Returns Home: पेरिस ओलंपिक्स में दो मेडल जीतकर स्वदेश लौटने पर मनु भाकर का भव्य स्वागत

भारत की स्टार शूटर और पेरिस ओलंपिक्स में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर बुधवार को स्वदेश लौट आईं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Manu Bhaker Returns Home: पेरिस ओलंपिक्स में दो मेडल जीतकर स्वदेश लौटने पर मनु भाकर का भव्य स्वागत

Manu Bhaker returns home: भारत को पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वालीं शूटर मनु भाकर अपने देश वापस लौट आईं हैं। आज मनु भाकर का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य तरीके से स्वागत किया गया। पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीत कर शूटर मनु भाकर बुधवार सुबह स्वदेश लौटीं। इस मौके पर मनु के पिता उनको रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मनु भाकर के साथ उनके कोच जसपाल राणा भी मौजूद थे। दोनों का एयरपोर्ट पर लोगों ने फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। बता दें कि मनु भाकर के दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने से पहले सैकड़ों लोगों की भीड़ मनु और उनके परिवार के लोगों की फोटो की तख्तियां हाथों में लेकर उनके स्वागत के लिए जुट गईं थी।

जैसे ही एयरपोर्ट से मनु बाहर निकलीं तो लोग पूरे जोश के साथ शूटर का नाम लेकर उन्हें चीयर करने लगे। लोगों ने मनु को कंधे पर भी उठा लिया था। मनु जब एयरपोर्ट से बाहर निकलीं तो उनके गले में जीते हुये मेडल थे। 

Exit mobile version