Manipur: ड्रग्स केस में गिरफ्तार आरोपियों के बरी होने पर व्यथित पुलिस अधिकारी ने उठाया ये बड़ा कदम

मणिपुर में एक ड्रग्स मामले में आरोपियों के बरी होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बड़ा कदम उठाया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 December 2020, 1:15 PM IST

इम्फालः ड्रग्स मामले में आरोपियों के बरी होने के बाद एएसपी ने अपना वीरता मेडल लौटा दिया है।

इस ड्रग्स मामले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व एडीसी चेयरमैन और 6 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप लगे थे, जिन्हें बरी कर दिया गया है। मणिपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) थौनाओजम बृंदा ने ड्रग्स मामले में अदालत के आदेश के बाद अपना मुख्यमंत्री वीरता मेडल वापस कर दिया।

नारकोटिक्स और सीमा मामलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थौनाओजम बृंदा ने शुक्रवार को अपना मुख्यमंत्री पुलिस पदक वापस कर दिया है जो उन्हें उनकी वीरता और मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में 13 अगस्त 2018 देशभक्त दिवस के मौके पर दिया गया था। बृंदा ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के नाम लिखे पत्र में कहा कि लामफेल की नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ (एनडीपीएस) अदालत ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व एडीसी चेयरमैन और 6 अन्य लोगों को बरी कर दिया है जिनका उस मामले में नाम आया था, जिसमें भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त किया गया था।

उन्होंने कहा- इस मामले में एनडीपीएस अदालत ने मामले की जांच और अभियोग को असंतोषजनक समझा है। मुझे नैतिक रूप से यह महसूस हुआ कि मैंने अपनी ड्यूटी देश की आपराधिक न्याय प्रणाली के इच्छानुसार नहीं निभायी। मैं खुद को मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए सम्मान के लायक नहीं समझती हूं, इसलिए राज्य के गृह विभाग को पदक लौटा रही हूं, ताकि उसे अधिक योग्य और वफादार पुलिस अधिकारी को दिया जा सके। 

Published : 
  • 20 December 2020, 1:15 PM IST