Site icon Hindi Dynamite News

Mango Festival in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे दुनिया भर के आम तो उमड़ी लोगों की भारी भीड़

देश की राजधानी दिल्ली में देश और दुनिया भर के आम आये हैं। दिल्ली हाट में लगे आम मेले में 1200 से अधिक वैराइटीज, तरह-तरह के आम खाने और खरीदने के लिये उमड़ रही भारी भीड़, डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये मेगों फेस्टिवल में पहुंचे तरह-तरह के आम के बारे में
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mango Festival in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे दुनिया भर के आम तो उमड़ी लोगों की भारी भीड़

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों देश और दुनिया भर के आम आये हैं। जनकपुरी के दिल्ली हाट में आम महोत्सव का आगाज हो चुका है, जो तीन दिन तक चलने वाला है। दिल्ली हाट में आम मेले में 1200 से अधिक वैराइटीज है। यहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दिल्ली के जनकपुरी हाट में 5 जुलाई से आम महोत्सव का आगाज हुआ है इसमें 1200 से ज्यादा वैराइटीज के आम की प्रदर्शनी लगाई गई है। दिल्ली हाट में तरह-तरह के आम खाने और खरीदने के लिये लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

रविवार 7 जुलाई तक चलने वाले इस तीन दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन दिल्ली सरकार द्वारा कराया गया है। इस महोत्सव के शुभारंभ में दिल्ली सरकार के पर्यटन मंत्री सौरभ भारद्वाज मौजूद रहे। 

आम महोत्सव का आयोजन पिछले 33 साल से दिल्ली में किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 1987 में की गई थी। इस मेले का आयोजन छोटे-बड़े आम उत्पादक और निर्यातक को एक मंच पर लाने और आम की विभिन्न प्रजातियों की पैदावार को बढ़ाने के लिए एक दूसरे को प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है। 

इस फेस्टिवल में देश भर से 1200 से ज्यादा प्रकार के आमों की वैरायटी लेकर लोग यहां पहुंचे हैं। 

इस मैंगो फेस्टिवल में लाए गए आमों का स्वाद तो लोगों को पसंद आ ही रहा है साथ ही इन आमों के अतरंगी नाम भी ग्राहकों को खूब लुभा रहे हैं। 

मेले में लाए गए आमों के नाम– लावारिस, मोनिका, सौरभ, बुलबुल सोनाली, चिंगारी, नाजुक परी, अलियार, उम्र पसंद, चार यार, हुड-हुड, अनारकली, झुमका, पान, जन्नत पसंद, चॉकलेट, शानु, केपी पसंद, पूसा दीपशिखा, पूसा मनोहरी, वनराज, अंगूरदाना, केसर, रामकेला, काली मिस्री, सदाबहार, चुनमुन, सूरजमुखी, अमीरपसंद, बादशाह पसंद, नारंगी गोला, फुरफुर, आदि कई नाम हैं। 

इसके साथ ही लोगों को इस मेले में  मोदी मैंगो नाम का आम भी आकर्षित कर रहा है।

उत्सव सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा। तिलक नगर मेट्रो स्टेशन से फ्री शटल सर्विस मिलेगी।

Exit mobile version