Azamgarh: कंगना के बयान पर भड़का मंडल किसान कांग्रेस, किया प्रदर्शन

यूपी के आजमगढ़ में कंगना के किसानों वाले बयान पर मंडल किसान कांग्रेस भड़क उठा और जमकर प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 September 2024, 9:34 AM IST

आजमगढ़: जिले में बीते शनिवार को प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर मंडल किसान कांग्रेस (Mandal Kisan Congress) ने बीजेपी सांसद कंगना (BJP MLA Kangana) रणावत द्वारा किसानों पर दिये अभद्र बयान के खिलाफ अयुक्त कार्यालय पहुंच प्रदर्शन (Protest) किया गया। साथ ही राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन मण्डलायुक्त को सौंपा। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक किसान कांग्रेस (Kisan Congress)  के तीनो जनपदों आजमगढ़, मऊ व बलिया (Ballia) के जिलध्यक्षों का कहना था कि भारतीय किसानों के मान-सम्मान और स्वाभिमान के ऊपर भाजपा सांसद कंगना रणावत का अभद्र टिप्पणी देश के अन्न दाताओं को बलात्कारी, हत्यारा, अमेरिका (America) और चीन (China) का एजेंट बताने वाले बयान का हम कड़ा विरोध करते हैं। 

कंगना की सदस्यता समाप्त करने की मांग
आगे उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि देश के अन्नदाता का अपमान भारत देश का अपमान है। इसलिए भाजपा सांसद कंगना की सदस्यता समाप्त की जाये। वे सार्वजनिक रूप से सामने आकर देश के किसानों से माफी मांगें। साथ ही उन पर मुकदमा पंजीकृत हो।

अन्नदाताओं से माफी मांगें कंगना
किसान संगठन द्वारा 2 करोड़ मानहानि को कंगना द्वारा भुगतान कराया जाये और प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) भाजपा सांसद के प्रति अपना स्टैंड साफ करें। देश के अन्नदाताओं से माफी मांगें। नहीं तो हम भारतीय किसान बड़े से बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Published : 
  • 1 September 2024, 9:34 AM IST