Site icon Hindi Dynamite News

कुशीनगर: फसल रखवाली के लिए लगाया था तार, करंट की चपेट में आए 3 युवकों की मौत

कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के सपहा गांव के टोला महतो में सोमवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। करंट युक्ततार की चपेट में आकर तीन युवकों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कुशीनगर: फसल रखवाली के लिए लगाया था तार, करंट की चपेट में आए 3 युवकों की मौत

कुशीनगर: जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के सपहा गांव के टोला महतो में सोमवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। फसल सुरक्षा के लिए चारों तरफ से दौड़ाए गए करंट युक्ततार की चपेट में आकर तीन युवकों की मौत हो गई। रात से ही गायब युवकों की परिजन तलाश कर रहे थे। मंगलवार की सुबह गांव के एक खेत के पास तीनों युवक मृत हाल में मिले।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना को लेकर गांव वालों में फसल सुरक्षा के लिए लगाए गए करंट युक्त तार को लेकर आक्रोश व्याप्त है। हादसे की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए हैं। इस घटना के बाद मृत तीनों युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

तीन युवको की मौत 

गांव निवासी किसान लहरी कुशवाहा ने मक्के व सब्जी की खेती की है। नीलगाय और अन्य जानवरों से फसल को बचाने की खातिर उसने लोहे की तार लगाकर उसमें करंट प्रवाहित कर दिया था। सोमवार की रात गांव के ही तीन युवक विशाल (24)  अमरजीत शर्मा  (32) वर्ष और अमरजीत का भांजा सन्नी ( 22) वर्ष की करंटयुक्त तार की चपेट में आने से मौत हो गई।

परिजनो की तलाश के बाद मिले युवक

रात के वक्त गायब युवकों की परिजनों ने तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। मंगलवार की सुबह जब लोग घरों से बाहर निकल लहरी के घर के खेत के पास पहुंचे तो तीनों युवक मृत हाल में मिले। इसकी जानकारी होने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस 

लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, जानकारी होने के बाद एसडीएम कप्तानगंज योगेश्वर सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। दूसरी तरफ, घटना के बाद से ही किसान लहरी कुशवाहा घर छोड़कर फरार है। गांव के लोगों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि अगर तार के करंट नहीं होता तो आज तीनों युवकों की जान बच गई होती।

Exit mobile version