Site icon Hindi Dynamite News

मैनपुरी: सपा सांसद डिंपल यादव बोलीं- सभी राज्यों में इंडिया गठबंधन से भाजपा को मिल रही बड़ी चुनौती

मैनपुरी समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव का चुनाव अभियान लगातार जोर पकड़ रहा है। गुरूवार को डिंपल यादव ने मीडिया से बातचीत में भाजपा को आड़े हाथों लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मैनपुरी: सपा सांसद डिंपल यादव बोलीं- सभी राज्यों में इंडिया गठबंधन से भाजपा को मिल रही बड़ी चुनौती

मैनपुरी: लोकसभा सांसद और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव का चुनाव अभियान लगातार जोर पकड़ रहा है। हर नये दिन के साथ उनका कैंपन और भी नया और तरोताजा नजर आता है। इसके साथ ही डिंपल यादव भी हर रोज नये अंदाज में जनता के बीच पहुंचती नजर आतीं हैं। गुरूवार को डिंपल यादव सबसे पहले समर्थकों और अपनों के बीच पहुंची, जहां उन्होने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मैनपुरी में चुनाव प्रचार के बीच डिंपल यादव ने मीडिया से बातचीत में भाजपा को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा को हर राज्य में इंडिया गठबंधन से कड़ी चुनौती मिल रही है। 

 
डिंपल ने बीजेपी के परिवारवाद का आरोपों पर कहा कि भाजपा को केवल जो रीजनल पार्टी है, उनमें ही परिवारवाद नजर आ रहा है। भाजपा को अपना परिवारवाद नजर नहीं आता है। तब उनकी आंखों पर पट्टी लग जाती है। अगर क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि उनके सांसद वैसा ही हो, जैसा वो चाहते हैं तो मेरा मानना है कि इसमें कोई गलत बात नहीं है।

प्रत्याशी बदलने के सवाल पर सपा प्रत्याशी ने कहा कि “मैं समझती हूं सपा किसी रणनीति के तहत ही सीटे चेंज कर रही है। हमारा मकसद यही है कि ज्यादा से ज्यादा सीटें गठबंधन और समाजवादी पार्टी जीते।

एक सवाल के जवाब में डिंपल ने कहा कि बीजेपी नेताओं को याद करना चाहिए कि पूरे देश में जो अपराध की घटनाएं हुई है, उनमें 50% महिलाओं के साथ अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। आज भारत महिलाओं के सुरक्षित नहीं है, जिसके लिये भाजपा सरकार जिम्मेदार है। 

सपा के घोषणापत्र पर डिंपल ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं कैसे पहुंचाई जा सके, लोगों को बेहतर शिक्षा, युवाओं को रोजगार और बेहतर नौकरियां कैसे दे सके। इस पर विचार किया जाएगा।

Exit mobile version