मैनपुरी: बीएसपी प्रत्याशी ने वोटरों को बांटे पैसे, वीडियों हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बीएसपी प्रत्याशी शिव प्रसाद यादव द्वारा वोटरों को रुपये बटवाने का वीडियों वायरल हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 May 2024, 3:51 PM IST

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में लोकसभा चुनाव के दौर में कुछ नेताओं ने आदर्श आचार संहिता की जमकर उड़ाई धज्जियां उड़ाई है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बीएसपी प्रत्याशी शिव प्रसाद यादव वोटरों को पैसे बांटते दिख रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक गोपनीय स्थान पर पैसों की सप्लाई हो रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बीएसपी प्रत्याशी के साथ कोऑर्डिनेटर जिला अध्यक्ष समेत तमाम लोग नोटों की गड्डियों को गिनते दिखाई दे रहे हैं। 

बीएसपी प्रत्याशी शिव प्रसाद यादव पैसों के बल पर वोट ख़रीदने की पूरी तैयारी करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो शिव प्रसाद पांच–पांच सौ की गड्डियां बांटते नजर आ रहे हैं। 

Published : 
  • 4 May 2024, 3:51 PM IST