Site icon Hindi Dynamite News

मैनपुरी में गरजे अखिलेश यादव, सीएम योगी के रोड शो समेत भाजपा को लिया आड़े हाथ

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में अखिलेश यादव ने चुनावी सभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मैनपुरी में गरजे अखिलेश यादव, सीएम योगी के रोड शो समेत भाजपा को लिया आड़े हाथ

मैनपुरी: चुनावी सरगर्मियों के बीच मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने विपक्ष पर हमला बोला है। इस मौके पर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा कल मैनपुरी में किये गये रोड शो और उसमें बुलडजरों को चलाने को लेकर भी यूपी सरकार व भाजपा को अपने निशाने पर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि इस बार PDA ही NDA को हराने वाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले संविधान को चोट देना चाह रहे हैं और वे संविधान बदलना चाह रहे हैं। इस बार जनता उन्हें बदल देगी।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि होर्डिंग में डबल इंजन नहीं दिखाई दे रहा है। होर्डिंग से डबल इंजन पहले ही गायब है और जिसके लिए वोट मांगने आ रहे हैं, वह होर्डिंग से ही गायब हैं।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बुलडोजर रैली से कुछ नहीं होता है। भाजपा वाले बेरोजगारों को रोजगार कब देंगे। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। 

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार से गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है। सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। सरकार अभी तक किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाई है। सरकार सिर्फ उद्योगपतियों का कर्ज माफ करती है। देश में 80% लड़के बेरोजगार हैं। सरकार पेपर लीक के मामले में कोई जवाब नहीं दे पाई है। 

केशव प्रसाद मौर्य के साइकिल पंचर के बयान पर अखिलेश  ने कहा इस बार साइकिल की रफ्तार इतनी तेज है कि इसे कोई रोक नहीं सकता। 

Exit mobile version