Site icon Hindi Dynamite News

Mahua Maji Accident: महाकुंभ से लौट रही महुआ माझी का कैसे हुआ एक्सीडेंट,जानिये पूरी घटना

महाकु्ंभ से रांची लौट रही झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सांसद महुआ माझी का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में सांसद महुआ माजी और उनके परिवार के लोग घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mahua Maji Accident: महाकुंभ से लौट रही महुआ माझी का कैसे हुआ एक्सीडेंट,जानिये पूरी घटना

नई दिल्ली: महाकुंभ 2025 से रांची लौट रही झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सांसद महुआ माझी का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में सांसद महुआ माझी और उनके परिवार के लोग घायल हो गए। सभी को तत्काल रांची के RIMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह एक्सीडेंट सदर थाना क्षेत्र के होटवाग गांव के पास एनएच 75 पर हुआ है। 

JMM की राज्य सभा सांसद महुआ माझी बुधवार 26 फरवरी को महाकुंभ में स्नान कर प्रयागराज से वापस रांची लौट रही थीं। इस दौरान उनके साथ बेटे और बहू भी थे। तभी उनकी कार नेशनल हाईवे-39 पर लातेहार के होटवाग गांव में एक खड़े ट्रक से जा टकराई।

इस हादसे में महुआ माझी का कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तो वहीं, हादसे में महुआ माजी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची रिम्स में रेफर कर दिया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।
सोरेन परिवार की बेहद करीबी है माजी

महुआ माझी हेमंत सोरेन परिवार की बेहद करीबी मानी जाती हैं। वह लंबे वक्त से JMM महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं और एक तेज तर्रार नेता होने के साथ ही हिन्दी भाषा की साहित्यकार भी हैं और समाजसेवा के क्षेत्र में भी उनका नाम है।

झपकी आने के कारण हुआ हादसा
खबर के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि यह हादसा चालक को झपकी आने के कारण हुआ है। हालांकि, दुर्घटना कैसे हुई इस संबंध में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

पुलिस अधिकारियों का भी कहना है कि घटना के संबंध में छानबीन की जा रही है। थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version