महराजगंजः सदर थाना क्षेत्र के बलिया नाला में एक नवजात के मृत शव को बहते देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। घटना रविवार सुबह की है। नाले के आस-पास से होकर जब लोग यहां से अपने कामकाज के लिए निकल रहे थे तो उन्होंने देखा कि नाले में एक नवजात का शव बह रहा है।
यह भी पढ़ेंः महराजगंज: नशे में धुत डॉक्टर ने कार से दो को रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर
यह भी पढ़ेंः महराजगंजः उधर मुंबई गया था परिवार, यहां घर खंगाल रहे थे चोर..
पहले तो उन्हें यह सब देखकर यकीन नहीं हुआ लेकिन जब शव बहते हुए नाले में किनारे पर अटक गया तो तब लोगों ने पास जाकर इसे देखा। नवजात के शव मिलने की खबर का पता चलते ही देखते ही देखते यहां ग्रामीण भारी संख्या में इकट्ठा हो गए। तभी किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को देखा और लोगों से पूछताछ भी की। लेकिन किसी से भी पुलिस को इस बारे में कुछ पता नहीं चला। इसके बाद सभाषद और पुलिस की देखरेख में मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सहमति से नवाजत के शव को नाले के किनारे की दफना दिया गया।