Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः जब नाले में बह रहे नवजात के शव को देख ग्रामीण रह गए दंग

महराजगंज के बलिया नाला में एक नवजात के शव को बहते देख वहां मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों को पुलिस ने शांत किया और शव को वहीं दफना दिया। डाइनामाइट न्यूज़
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः जब नाले में बह रहे नवजात के शव को देख ग्रामीण रह गए दंग

महराजगंजः सदर थाना क्षेत्र के बलिया नाला में एक नवजात के मृत शव को बहते देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। घटना रविवार सुबह की है। नाले के आस-पास से होकर जब लोग यहां से अपने कामकाज के लिए निकल रहे थे तो उन्होंने देखा कि नाले में एक नवजात का शव बह रहा है।     

यह भी पढ़ेंः महराजगंज: नशे में धुत डॉक्टर ने कार से दो को रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर 

 

सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम मौके से साक्ष्य जुटाते हुए

यह भी पढ़ेंः महराजगंजः उधर मुंबई गया था परिवार, यहां घर खंगाल रहे थे चोर..  

पहले तो उन्हें यह सब देखकर यकीन नहीं हुआ लेकिन जब शव बहते हुए नाले में किनारे पर अटक गया तो तब लोगों ने पास जाकर इसे देखा। नवजात के शव मिलने की खबर का पता चलते ही देखते ही देखते यहां ग्रामीण भारी संख्या में इकट्ठा हो गए। तभी किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को देखा और लोगों से पूछताछ भी की। लेकिन किसी से भी पुलिस को इस बारे में कुछ पता नहीं चला। इसके बाद सभाषद और पुलिस की देखरेख में मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सहमति से नवाजत के शव को नाले के किनारे की दफना दिया गया।

Exit mobile version