Site icon Hindi Dynamite News

Mahashivratri 2023: राशियों के अनुसार महाशिवरात्रि पर इस तरह चढ़ाएं बेलपत्र, जानिये महादेव को खुश रखने के ये खास विधान

इस साल 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पावन त्यौहार मनाया जाएगा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानें राशियों के अनुसार की पूजा की विधि
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mahashivratri 2023: राशियों के अनुसार महाशिवरात्रि पर इस तरह चढ़ाएं बेलपत्र, जानिये महादेव को खुश रखने के ये खास विधान

नई दिल्ली: इस साल 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पावन त्योहार मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। महाशिवरात्रि का त्योहार हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मनाया जाता है।  

वैसे तो महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध और भांग चढ़ाना बहुत ही लाभयादक होता है। लेकिन शिवलिंग पर एक जैसा चढ़ावा सभी राशि के लोगों के लिए लाभदायक होगा क्या? डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानें राशियों के अनुसार की पूजा की विधि

इन राशियों के लोग ऐसे करें पूजा 

1. मेष: बेलपत्र अर्पित करें
2. वृष: दूध मिश्रित जल चढ़ाएं
3. मिथुन: दही मिश्रित जल चढ़ाएं 
4. कर्क: चंदन का इत्र चढ़ाएं
5. सिंह: घी का दीपक जलाएं 
6. कन्या: काला तिल और जल मिलाकर अभिषेक करें 
7. तुला: जल में सफेद चंदन मिलाएं
8. वृश्चिक: जल और वेलपत्र चढ़ाएं
9. धनु: अबीर या गुलाल चढ़ाएं
10. मकर: भांग और धतूरा चढ़ाएं
11. कुंभ: पुष्प चढ़ाएं
12. मीन: गन्ने की रस व केसर से अभिषेक करें

 शिवलिंग पर पूजा करते हुए भक्त को "ऊं नम: शिवाय" मंत्र का जाप करने से काफी फायदा होगा। 

Exit mobile version