Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra: समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराते ही यात्रियों से भरी बस बनी आग का गोला, 25 की मौत

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक यात्री बस में आग लगने से 25 यात्रियों की झुलस कर मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra: समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराते ही यात्रियों से भरी बस बनी आग का गोला, 25 की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक यात्री बस में आग लगने से 25 यात्रियों की झुलस कर मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।

पुलिस ने बताया कि एक निजी ट्रैवल्स की बस नागपुर से पुणे जा रही थी, रास्ते में बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे बस डिवाइडर से टकरा गई।

बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुनील कडासने ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस का एक टायर फट जाने से वाहन एक खंभे से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गया और उसमें आग लग गई।

अधिकारी ने बताया कि बस में सवार 33 यात्रियों में से 25 की झुलसने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बाकी आठ यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और वे सुरक्षित हैं।

Exit mobile version