Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra: शिवसेना नेता पर गोलीबारी के मामले में पुुलिस को मिली एक और कामयाबी, पढ़िए पूूरी खबर

ठाणे पुलिस ने थाने के भीतर भारतीय जनता पार्टी के विधायक गणपत गायकवाड़ द्वारा शिवसेना के एक नेता पर गोलीबारी की घटना में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra: शिवसेना नेता पर गोलीबारी के मामले में पुुलिस को मिली एक और कामयाबी, पढ़िए पूूरी खबर

मुंबई: ठाणे पुलिस ने थाने के भीतर भारतीय जनता पार्टी के विधायक गणपत गायकवाड़ द्वारा शिवसेना के एक नेता पर गोलीबारी की घटना में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान दिवेश उर्फ विकी गणात्रा (37) के रूप में की गयी है जो विधायक का समर्थक है और दो फरवरी को हुई गोलीबारी की घटना के बाद से ही फरार था। उसे मंगलवार को पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें: एक और घायल की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हुई 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इसके साथ ही इस घटना के संबंध में अभी तक विधायक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे पुलिस के वसूली रोधी प्रकोष्ठ ने एक सटीक सूचना के आधार पर मंगलवार शाम को गणात्रा को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण इलाके से पकड़ा और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

कल्याण पूर्व से विधायक गणपत गायकवाड़ ने दो फरवरी को ठाणे जिले के उल्हासनगर में हिल लाइन पुलिस थाने में स्थानीय शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ तथा एक और व्यक्ति पर कथित तौर पर गोली चलायी थी।

गणपत गायकवाड़, गणात्रा और चार अन्य लोगों पर हत्या के प्रयास और अन्य विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: बारात में डांस को लेकर हुए विवाद में चली गोली, एक व्यक्ति की मौत 

विधायक तथा उसके दो साथियों को घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि उसका बेटा वैभव, गणात्रा और अन्य आरोपी नागेश बडेकर फरार हैं।

सूत्रों ने बताया कि आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि पर विचार करते हुए ठाणे पुलिस उनके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के तहत आरोप लगाने की संभावना तलाश रही है

Exit mobile version