Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में वोटिंग जारी, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए मतदान जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में वोटिंग जारी, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) की 288 सीटों के लिए मतदान (Polling) शुरु हो गया है। पोलिंग बूथ पर मतदाताओं (Voter) की कतार जुटना शुरु हो गया है। आरएसएस चीफ  मोहन भागवत ने वोट डाल दिया है। आज जनता महायुति और महाविकास अघाड़ी की किस्मत EVM में दर्ज कर देगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चुनाव में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डीसीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, नाना पटोले, पृथ्वीराज चव्हाण, राधाकृष्ण विखे पाटील, बाला साहेब थोरात, नसीम खान, आदित्य ठाकरे, अमित ठाकरे, नवाब मलिक और जीशान सिद्दीकी जैसे बड़े चेहरे मैदान में हैं। 

बड़े दिग्गज मैदान में 

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 4,140 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री शिंदे, फडणवीस, अजित पवार, उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, शरद पवार, नितिन गडकरी जैसे सभी दिग्गजों की परीक्षा आज है। 

जानकारी के अनुसार 4,140 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वर्ष 2019 के राज्य विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस साल 4,136 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2019 में यह संख्या 3,239 थी।

इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं। 150 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में बागी उम्मीदवार मैदान में हैं। ये बागी उम्मीदवार महायुति और एमवीए के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। 

Exit mobile version