मुंबई: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार को महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल का विस्तार होने की संभावना है।
मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के इस मंत्रिमंडल कम से कम 15 मंत्रियों को शामिल कर सकते हैं, वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के महत्वपूर्ण गृह विभाग रखने की उम्मीद है।
रविवार को मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने कहा, "अजीत पवार विपक्ष के नेता हैं। उन्हें ऐसी बातें कहनी होंगी। अजीत दादा आसानी से भूल जाते हैं कि जब वह सरकार में थे, तो पहले 32 दिनों में सिर्फ पांच मंत्री थे।"