Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra: आज मुंबई का दौरा करेंगे समाजवादी पार्टी के 35 सांसद, बांद्रा में करेंगे जनसभा

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 37 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली समाजवादी पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बनने का सपना देख रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra: आज मुंबई का दौरा करेंगे समाजवादी पार्टी के 35 सांसद, बांद्रा में करेंगे जनसभा

मुबई: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 37 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली समाजवादी पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बनने का सपना देख रही है। इसके लिए समाजवादी पार्टी ने मिशन महाराष्ट्र शुरु किया है। इसी मिशन को लेकर आज समाजवादी पार्टी के 35 सांसद मुंबई का दौरा करेंगे। इसकी जानकारी सपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने दी है।

अखिलेश यादव सहित पार्टी के सभी सांसदों के भ्रमण व स्वागत का जो कार्यक्रम तैयार किया गया है, उसमें प्रतीकों व समीकरणों की छाप भी साफ नजर आती है। अखिलेश सबसे पहले मनी भवन जाएंगे, जहां महात्मा गांधी ने समय बिताया था। हाल में ही अखिलेश यादव ने ट्वीट कर 30 जनवरी को बापू हत्या दिवस मनाने का सुझाव दिया था। इसके बाद सभी सांसद चैत्यभूमि जाकर डॉ़ भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे। संविधान और PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) सपा को कार अजेंडा और हालिया चुनाव में जीत का सफल फॉर्म्युला भी रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रवाद के प्रतीक छत्रपति शिवाजी का अभिवादन करने के बाद सिद्धि विनायक मंदिर में दर्शन का भी कार्यक्रम है। इसके बाद बांदा के एक होटल में विजय उत्सव मनाया जाएगा।

बांद्रा में जनसभा को संबोधित करेगी सपा

एसपी के सांसद बांद्रा के रंगशारदा में एक जनसभा को संबोधित करने से पहले मणि भवन, चैत्य भूमि और सिद्धिविनायक मंदिर जाएगे। सपा महाराष्ट्र चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर रही है जहां वह कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी के साथ महाविकास गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी।

Exit mobile version