Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज के नटवरलाल का सहयोगी गिरफ्तार, फ़र्ज़ी स्टॉक एक्सचेंज में लम्बे समय से थी पुलिस को तलाश

महराजगंज जनपद में फर्ज़ी स्टॉक मार्केट चलाने वाले नटवरलाल अर्थव पटेल का सहयोगी त्रिभुवन पटेल पुलिस के शिकंजे में फंस ही गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज के नटवरलाल का सहयोगी गिरफ्तार, फ़र्ज़ी स्टॉक एक्सचेंज में लम्बे समय से थी पुलिस को तलाश

पुरैना (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के हरखपुरा में  फर्ज़ी स्टॉक एक्सचेंज चलाकर दर्जनों लोगों को चूना लगाने वाले अर्थव पटेल का सहयोगी त्रिभुवन पटेल आखिरकार आज बुधवार को पुलिस के शिकंजे मे आ ही गया।

इसकी तलाश घुघली पुलिस को काफी लम्बे समय से थी घुघली थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 521/2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506, 406, 120-बी भादवि से संबन्धित त्रिभुवन पटेल पुत्र राधेश्याम पटेल निवासी  हरखपुरा थाना घुघली की तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही  थी।

जिसके द्वारा अपने भतीजे अर्थव पटेल व अर्थव पटेल के मामा के लड़के अर्पित पटेल के साथ मिलकर फर्जी कम्पनी स्टाक स्टेशन हरखपुरा के नाम से खोलकर अच्छे व पैसे वाले लोगों की पहचान कर जो थोड़ा कम पढे लिखे लोगों को अधिक ब्याज व दो गुना पैसा दिलाने के नाम पर जनता के भोले भाले लोगों से पैसा लेकर शेयर मार्केट में लगाते थे।

विश्वास में दिलाने के लिए कुछ फर्जी कागजात तैयार करा देते थे।

जब पैसा अधिक इकट्ठा हो गया तो यह लोग उक्त कम्पनी बन्द कर फरार हो गये थे। इनकी तलाश पुलिस कर रही थी।

जिसमें मुख्य आरोपी अर्थव पटेल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा अभियुक्त अर्पित पटेल को कोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत दी गयी है।

लेकिन अभियुक्त के चाचा और सहयोगी त्रिभुवन पटेल  की तलाश पुलिस कर रही थी।

पुलिस को मिली सूचना के आधार पर अभियुक्त को उसके रिस्तेदार (साबू) के घर ग्राम लखिमा थरुआ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया 

Exit mobile version