Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये जोनल, सेक्टर और रिटर्निंग अफसरों की नियुक्ति, देखिये पूरी सूची

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये जोनल, सेक्टर समेत रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग आफिसरों अफसरों की नियुक्ति कर दी गई है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में देखिये अधिकारियों की सूची
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये जोनल, सेक्टर और रिटर्निंग अफसरों की नियुक्ति, देखिये पूरी सूची

महराजगंज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये शासन द्वारा जिले में सकुशल चुनाव कराने के लिये अफसरों को नियुक्त कर दिया है। सोमवार को पंचायत चुनावों के लिये सभी तहसीलों व ब्लॉकों में जोनल, सेक्टर समेत रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अफसरों की नियुक्ति कर दी गई है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुरक्षित और विधिवत तरीके से कराने के लिये जिला प्रशासन ने जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ-साथ रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अफसरों की नियुक्ति कर दी गई है। 

12 ब्लॉकों में नियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट 

पनियरा- विनोद कुमार, परतावल- अजय यादव, घुघुली- अविनाश कुमार, सदर, साई तेजा सीलम, मिठौरा, सचिन कुमार, निचलौल, रामसजीवन मौर्य, सिसवा, धर्मेंद्र कुमार, नौतनवा, प्रमोद कुमार, फरेंदा , राजेश कुमार, लक्ष्मीपुर, अशोक अग्रवाल, धानी, अरुण बाबू, बृजनगंज, अभय गुप्ता। इनके अलावा 113 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भी नियुक्ति की गई है।

रिटर्निंग आफिसर्स 

पनियरा- जितेंद्र कुमार, परतावल- वशिष्ठ नारायण सिंह, घुघुली- अजय श्रीवास्तव, सदर- शैलेंद्र, मिठौरा- हिमांचल सोनकर, सिसवा- एके अग्रवाल, निचलौल-डीके वर्मा, नौतनवा- जगदीश यादव, लक्ष्मीपुर- शांत प्रकाश,फरेंदा- योगेंद्र प्रसाद, बृजनगंज- अशोक चौहन, धानी- कर्मवीर सिंह। 

इसके अलावा 216 सहायक रिटर्निंग आफिसर की नियुक्ति की गई है ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जिला प्रशासन ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के नामांकन से लेकर मतगणना तक सभी कार्यवाही विकास खंड मुख्यालय से की जाएगी। 

जिला प्रशासन ने यह भी कहा की समय-समय पर आयोग द्वारा जारी सारणी और चुनाव संबंधी निर्देशों पालन-अनुपालन किया जायेगा। 

Exit mobile version