Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज से गोरखपुर गया युवक 19 दिन बाद भी नहीं लौटा, बुजुर्ग पिता के सब्र का टूट रहा बांध

उस बूढ़े पिता पर क्या बीत रही होगी जिसके कलेजे का टुकड़ा 19 दिन बीतने के बावजूद घर नहीं लौटा। बेटे के वापस आने की राह देख रहा बुजुर्ग पहले ही अपनी पत्नी और एक बेटे को खो चुका है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह चौंकाने वाली रिपोर्ट...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज से गोरखपुर गया युवक 19 दिन बाद भी नहीं लौटा, बुजुर्ग पिता के सब्र का टूट रहा बांध

महराजगंज: बसहियां नवलपरासी निवासी राम प्रसाद दुबे पिछले 19 दिनों से अपना चैन खो चुके हैं। बुजुर्ग राम प्रसाद की आंखे हर रोज अपने बेटे की राह देख रही है। राम प्रसाद का बेटा धर्मेंद्र 31 अगस्त को गोरखपुर गया था लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटा। राम प्रसाद के सब्र का बांध हर रोज टूटता जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: फरेन्दा में कैसे बदमाशों ने सरेआम मारी स्वर्ण व्यवसायी को गोली, देखिये घटना का LIVE वीडियो सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ पर 

राम प्रसाद ने निचलौल थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका सबसे छोटा पुत्र धर्मेंद्र गत 31 अगस्त को निचलौल में बाइक रखकर गोरखपुर गया था। उसके मोबाइल नंबर पर बात करने पर पता चला कि वह  अगले दिन घर वापस आयेगा लेकिन वह अब तक घर नहीं आया। जाने के दो-तीन दिनों बाद उसका मोबाइल बन्द बताने लगा। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सरकारी डॉक्टर का काला कारनामा कैमरे के सामने उजागर.. मुंह छुपाते बचते फिरे चिकित्साधीक्षक 

घर वालों ने शुरुआती दिनों में धर्मेंद्र की खूब खोज-बीन की लेकिन कुछ पता नही चला। अब निचलौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। लेकिन अभी तक पुलिस भी लापता युवक को खोज नहीं सकी।

 

लापता युवक धर्मेंद्र अपने 2 बच्चों के साथ रह कर बुटवल में नौकरी करता था। लापता युवक की माता व बड़े भाई की पहले मौत हो चुकी है। बूढ़े पिता का अब सब्र टूटता जा रहा है। रो-रो कर उनका बुरा हाल है। पत्नी-बच्चे सभी धर्मेंद्र की राह देख रहे हैं। 
 

Exit mobile version