महराजगंज: लगातार हर बार हो रही सरकारी बैठकों में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान को अपमानित करने की कोशिश की जा रही है। आखिर क्यों? इस यक्ष प्रश्न का जवाब हर कोई जानना चाहता है।
शनिवार को जिला मुख्यालय परिसर में आय़ोजित जिला योजना समिति की बैठक में एक बार फिर प्रभुदयाल को प्रोटोकाल के विपरित सदस्यों की जमात में बिठा दिया गया। इससे भड़के जिला पंचायत सदस्यों दीपक पांडेय, सुरेश चंद्र साहनी, जितेन्द्र शर्मा इत्यादि ने प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी के सामने जबरदस्त आपत्ति जताते हुए हंगामा शुरु किया। फिर फरेन्दा के विधायक बजरंगी सिंह ने बिगड़ते हुए मामले को संभाला और बुद्दिमानी पूर्वक अपनी कुर्सी पर प्रभुदयाल को बिठाकर किसी तरह विवाद को समाप्त किया।
जब मंत्री के बगल में कुर्सी पर बैठने प्रभुदयाल आ रहे थे तब जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने अपनी कुर्सी से खड़े होकर प्रोटोकाल के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष को सम्मान दिया। जिला पंचायत सदस्यों ने मंत्री के सामने यह भी आरोप लगाया कि उन लोगों को कभी भी बोलने का अवसर नहीं दिया जाता है।
बैठक के बाद डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रोटोकाल में सबसे बड़े होते हैं और उन्हें हर हाल में उचित सम्मान दिया जायेगा।

