Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: जल निकासी के अभाव में तीन दर्जन घरों में घुसा पानी, ग्रामीणों का जीना मुहाल

निचलौल क्षेत्र के चंदा गांव में जल निकासी के लिए कोई व्यवस्था न होने के कारण गाँव पानी से घिर गया है। ग्रामीणों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक लगभग तीन दर्जन घर बरसाती पानी के संकट से जूझ रहे है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: जल निकासी के अभाव में तीन दर्जन घरों में घुसा पानी, ग्रामीणों का जीना मुहाल

महराजगंज: बरसात के समय वैसे भी जलजमाव को स्थिति बनी रहती है, लेकिन जब जल निकासी की व्यवस्था ही न हो तो फिर समस्या और बढ़ जाती है। यही हाल चंदा गांव का है। चंदा गांव के करीब 3 दर्जन घरों के परिसर में पानी घुसा हुआ है, जिस कारण जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।   

जब डाइनामाइट न्यूज़ की टीम मामले की तहकीकात करने गयी गांव की समस्या को लेकर कई मामले सामने आये।

 

ग्रामीण बोले…

ग्रामीणों का कहना था कि यहां जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। एक बार ग्राम प्रधान ने पहले नाले की सफ़ाई कराई थी, जो फिर पट गया है। अब वर्षा का पानी गाँव के बाहर नही निकल पा रहा है।

तीन दर्जन घरों में घुसा पानी

चंदा गांव के करीब 3 दर्जन घरों के परिसर में पानी घुसा हुआ है। उनका बाहर निकलना परेशानी का सबब बना हुआ है। किसी नेता और जनप्रतिनिधि द्वारा भी इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। 

Exit mobile version