महराजगंज: नवरात्र पर श्री दुर्गा माता मंदिर में धूमधाम से निकला बिल्वा निमंत्रण जुलूस, करतब देख हैरान हुए श्रद्धालु

महराजगंज जनपद में मंगलवार को श्री दुर्गा माता मंदिर में शारदीय नवरात्र के अवसर बिल्वा निमंत्रण जुलूस निकाली गई। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 October 2024, 6:27 PM IST

महराजगंज: नवरात्रि का बेहद पावन अवसर पर नगर के ऐतिहासिक श्री दुर्गा मंदिर एवं संस्कृत पाठशाला समिति का बिल्वा निमंत्रण जुलूस सोमवार को बेहद धूमधाम के साथ निकाला गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस मौके पर बजरंग अखाड़े के शानदार प्रदर्शन को देखकर लोग दंग रह गये। मंगलवार को इस यात्रा के साथ मां दुर्गा के कलश की स्थापना के साथ ही देवताओं का भी आह्वान किया गया।

कई मंदिर समितियों ने लिया भाग

ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर का बिल्वा निमंत्रण जुलूस में जिले भर की कई मंदिर समितियों ने भाग लिया। इस मौके पर शानदार कार्यक्रमों का आयोजन करके देवताओं का आह्वान कर उन्हें आमंत्रित किया गया और विधि-विधान के साथ मां का मंगलकारी पूजन कार्य निर्विघ्न संपन्न होने की कामना की गई।

कई गणमान्य लोग रहे शामिल

इस जुलूस में दुर्गा मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल, रमाशंकर गुप्ता, अवधेश तिवारी, त्रिपुरारी मिश्रा, बंगाली दादा, कैलाश गुप्ता, श्याम गुप्ता, यजमान, मंदिर के पूजारी-पुरोहित सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य लोग शामिल हुए।

Published : 
  • 8 October 2024, 6:27 PM IST