Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः छात्रा को अगवा करने का वीडियो वायरल, जानिये परतावल की ये पूरी घटना

महराजगंज जनपद में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अपहरणकर्ता की बाईक को फूंकते हुए भी दिखाया जा रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः छात्रा को अगवा करने का वीडियो वायरल, जानिये परतावल की ये पूरी घटना

परतावल (महराजगंज): जनपद में गुरूवार को एक वीडियो खूब चर्चाओं में बना हुआ है। इस वीडियो में एक बाइक को फूंकते हुए भी दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो परतावल क्षेत्र के बसहिया बुजुर्ग का है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वीडियो में देखा जा सकता है कि परतावल के एक इंटर कालेज की छात्रा कालेज से पढकर घर लौट रही थी। इसी बीच एक युवक ने इसे बहला फुसलाकर बाइक पर बैठा लिया। इस पर छात्रा ने शोर मचा दिया और पब्लिक आ गई।

बस फिर क्या था, पब्लिक ने न केवल उसकी पिटाई की बल्कि उसकी बाइक को फूंककर वीडियो भी बनाया। मजे की बात तो यह है कि परतावल पुलिस ऐसी किसी भी घटना से इंकार कर रही है। 

बोले चौकी इंचार्ज 
इस संबंध में चौकी इंचार्ज परतावल मनीष का कहना है कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। बसहिया बुजुर्ग मेरे चौकी क्षेत्र में नहीं आता है। फिर भी वीडियो का पता लगाया जा रहा है। 

Exit mobile version