महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज के खुलासे के बाद जिला पंचायत की बैठक में टेंडर को लेकर हंगामा

डाइनामाइट न्यूज ने पिछले दिनों जिला पंचायत में निविदाओं से जुड़े 13 करोड़ रुपयों के टेंडर विवाद से संबंधित खबर प्रकाशित की थी। इस खुलासे के बाद आज पहली बार जिला पंचायत की बैठक हुई, जिसमें निविदाओं को लेकर विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 December 2017, 3:02 PM IST

महराजगंज: जिला पंचायत में निविदाओं से जुड़े 13 करोड़ रुपयों के टेंडर विवाद से संबंधित खबर डाइनामाइट न्यूज ने पिछले दिनों प्रकाशित की थी। इस खबर का असर आज जिला पंचायत की बैठक में देखने को मिला।

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिला पंचायत प्रकरण में नया मोड़: अपर मुख्य अधिकारी आये सामने, कहा- अध्यक्ष के आरोप झूठे 

 

 

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में आज टेंडर्स को लेकर विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया गया कि जिला पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर है।

यह भी पढ़ें: 30 साल में पहली बार किसी ने दी पंकज चौधरी को चुनौती, सांसद और जिला पंचायत अध्यक्ष में छिड़ी जंग 

विपक्षी सदस्यों ने रिश्वत के अलावा निविदाओं से जुड़ी कई अनियमितताओं को लेकर कड़ा प्रहार किया और जबरदस्त तरीके से अपनी आपत्ति दर्ज करायी।

यह भी पढ़ें: महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी डाइनामाइट न्यूज पर LIVE.. कहा- नहीं है प्रभुदयाल से कोई विवाद 

निविदाओं के मामले को लेकर ही हिन्दु युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय और सपा के जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र यादव के बीच तीखी बहस हुई। सदस्यों ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी पर उनका टेंडर नहीं लेने और निविदा प्रक्रिया में अनदेखी करने का आरोप लगाया।

 

Published : 
  • 12 December 2017, 3:02 PM IST

No related posts found.