Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः अनियंत्रित पिकप एक बाइक से टकराई, उड़ गए बाइक के परख्च्चे, पलटी पिकप, हालत गंभीर

जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरवा विद्यापति के सामने एक पिकप अनियंत्रित होकर बाइक से टकराते हुए पलट गई। बाइक चालक को गंभीर चोटें आईं हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः अनियंत्रित पिकप एक बाइक से टकराई, उड़ गए बाइक के परख्च्चे, पलटी पिकप, हालत गंभीर

महराजगंजः सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरवा विद्यापति के सामने एक बड़ा हादसा (Accident) प्रकाश में आया है। आलू लदी एक पिकप गुरुवार को महराजगंज की तरफ से सिसवा मुंशी थाना भिटोली की तरफ जा रही थी। अभी यह पिकप बरवा विद्यापति गांव तक पहुंची थी कि यह अनियंत्रित (Uncontrolled) होकर एक बाइक से टकरा गई। जिससे बाइक सवार के दाहिने पैर में गंभीर चोटें आई तथा बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 
यह रहा पूरा मामला
महराजगंज की तरफ से आ रही आलू लदी एक पिकप यूपी 56 टी 4798 अभी बरवा विद्यापति गांव के सामने पहुंची थी। तभी वह अनियंत्रित हो गई। इसी बीच श्याममदेउरवा बसहिया की तरफ से दीवानी कचहरी महराजगंज को जा रहे एडवोकेट बाइक चालक कृष्णा शुक्ला पुत्र गंगा शुक्ला की बाइक यूपी 32 एच एल 6078 से पिकप टकरा गई। घायल बाइक चालक कृष्णा को मौके पर मौजूद लोगों ने नजदीकी हास्पिटल भिजवाया।

बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पिकप चालक विश्वकर्मा पुत्र मैनेजर विशुनपुर खुर्द चौकी सिसवा मुंशी का निवासी बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना डायल 108 को दी। पुलिस ने पिकप को अपने कब्जे में ले लिया है। 
सड़क पर बिखरे आलू
अनियंत्रित होकर पलटी पिकप पर से आलू  (Potato) के सारे बोरे सड़कों पर बिखर गए। गनीमत रही कि एक बाइक चालक को छोड़कर किसी और को चोटें नहीं आई हैं। 

क्षतिग्रस्त बाइक

एक घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस
सदर कोतवाली क्षेत्र में हुए इस हादसे में करीब एक घंटे तक सड़क पर अफरा तफरी का माहौल रहा। जिससे आने-जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन पुलिस एक घंटे तक घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाई थी।

ग्रामीणों की मदद से घायल अस्पताल पहुंचा और क्षतिग्रस्त बाइक व सड़क पर पलटी पिकप को हटाकर रास्ता खाली कराया गया। 

Exit mobile version