महराजगंज: जमीन पर कब्जे के विवाद को लेकर शास्त्री नगर मोहल्ले में आपस में भिड़े दो पक्ष, जमकर गाली-गलौज और मारपीट

शास्त्री नगर मोहल्ले में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। मामला एक जमीन पर कब्जे को लेकर था। विवाद पहले से चला आ रहा है। निर्माण कार्य कराने की बात को लेकर आपस में दो गुटों में हुए जबरदस्त झगड़े के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 February 2021, 2:45 PM IST

महराजगंज: जमीन पर कब्जे के विवाद को लेकर शास्त्री नगर मोहल्ले में आपस में दो पक्ष भिड़ गये।

विवाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र यादव और शैल जायसवाल के गुट में हुआ है। शनिवार को सुबह स्वास्तिक हास्पीटल, चिउरहां रोड पर एक जमीन पर कब्जे और निर्माण को लेकर दोनों गुटों में जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई। हंगामे के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची।

शहर कोतवाल ने दोनों पक्ष के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों पक्ष के चार लोगों जितेन्द्र यादव, अभिषेक राय, सुरेन्द्र प्रताप और अजित जायसवाल का धारा 151 में चालान किया गया है। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। 

Published : 
  • 20 February 2021, 2:45 PM IST