Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में सड़क हादसों का कहर जारी, दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

महराजगंज जनपद में एक सड़क हादसा हो गया है, यहां दो बाइकों की आपसी भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई है, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में सड़क हादसों का कहर जारी, दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

सिसवा बाजार (महराजगंज): जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा-निचलौल मार्ग सबया पर दो बाइकों की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोमवार देर शाम चरगहा निवासी संजीव पाल पुत्र राजेश पाल बाइक से सिसवा के तरफ जा रहा था, वहीं विकास यादव पुत्र संतोष यादव निवासी सीतलापुर अपने घर जा रहा था। सिसवा-निचलौल मार्ग सबया पर दोनों बाइक सवार अनियंत्रित हो गए और दोनों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। 

सूचना के अनुसार मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक तारकेश्वर वर्मा ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा भिजवाया, जहां डॉक्टर ने विकास यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं संजीव पाल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से तहरीर मिलने पर मामले में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version