महराजगंज: बैरियर तोड़ने पर 3 ट्रक सीज, ड्राइवर गिरफ्तार

पनियरा पुलिस ने बैरियर तोड़ने के आरोप में बालू से लदे तीन ट्रकों को सीज कर दिया। साथ ही तीनों ट्रक ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 September 2017, 9:36 AM IST

महराजगंज: पनियरा के अमहवा नदी का पुल पहले से ही क्षत्रिग्रस्त हुआ है। पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इस पुल पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी थी। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि प्रशासन के मना करने के बाद भी लोग वहां के भारी वाहनों को लेकर गुजरते रहे। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: रियलिटी टेस्ट ने खोली स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था की पोल
ताजा मामला यह है कि अमहवा नदी के पुल पर मंगलवार देर रात तीन बालू से लदा ट्रक पुल के दिवार को तोड़ का भाग रहा था। यह देख वहां मौजूद ग्रामीणों ने ट्रक को रोक कर पनियरा पुलिस को सूचित किया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: भीषण सड़क हादसे में 7 की मौत, आधा दर्जन घायल

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ओपी चौहान ने तीनों ट्रक को सीज करते हुए 3/5 लोक सम्पति क्षती निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए तीनों गाड़ियो को कस्टडी में ले लिया है। साथ ही तीनों ट्रकों के चालकों को भी हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछ ताछ जारी है। इन तीनों ट्रकों का गाड़ी नंबर कुछ इस तरह से हैं यूपी 53 सीटी 4777 , यूपी 53 डीटी 9779 , यूपी 53डीटी 5353।

Published : 
  • 13 September 2017, 9:36 AM IST

No related posts found.