महराजगंज: फरेंदा व रतनपुर क्षेत्र में खुले में दुकानों पर अवैध रूप से हो रही मांस की बिक्री के खिलाफ बुधवार को जमकर छापेमारी की गई। खुले में मांस व मछली बेचने वालो को कड़ी चेतावनी के साथ छोड़ा गया।
यह भी पढ़ें: महराजगंज में डेढ़ किलो गांजे के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया युवक
यह भी पढ़ें: महराजगंज: प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी लापरवाही, दो बीडीओ को नोटिस
छापेमारी टीम ने इधर उधर मडरा रहे छुट्टे पशुओं को शरण देते हुए उन्हें मधवलिया पशुआश्रय तक पहुँचाया गया। जिससे बर्बाद हो रही फ़सल से किसानों को भी बड़ी राहत मिली।