Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: चोरों का तांडव.. मकान मालिक पर चाकू से हमला, जांच में जुटी पुल‍िस

जिले की पुलिस भले ही क्राइम पर अंकुश लगाने के कितने भी दावे करती रही हो लेकिन चोरों ने बीती रात एक गांव में घुसकर लाखों की लूटपाट की। वहीं विरोध करने पर बदमाशों ने मकान मालिक को चाकुओं से गोद कर घायल कर दिया। गंभीर घायल का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: चोरों का तांडव.. मकान मालिक पर चाकू से हमला, जांच में जुटी पुल‍िस

नौतनवा (महराजगंज): जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के लोहासी गांव में बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर लाखों की लूटपाट की। इस दौरान घर के मालिक के विरोध करने पर उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल मकान मालिक को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: कुशीनगर के पुल‍िस महकमे में भारी फेरबदल, कई थानेदारों के विकेट उड़े

बदमाशों के हमले में घायल हो गया युवक 

यह भी पढ़ें: एक लाख के इनामी बदमाश तौकीर को एसटीएफ ने उड़ाया, व्‍यवसायी राजेश सिंह की हत्‍या में था मुल्जिम

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात को नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लोहसी में जोगिन्दर के घर में 4 नकाबपोश घुस आए। लूटपाट के दौरान जोगिन्दर का बेटा फूलचंद शौच के लिए उठा। उसने देखा कि घर में चार लोग लूटपाट कर रहे हैं। इस पर उसने शोर मचाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया। पकड़े जाने पर बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। इसी दौरान सारे बदमाश भाग गए। 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में भी जहरीली शराब का खौफ.. पुलिस ने छापेमारी कर कच्‍ची शराब की भट्ठ‍ियों को तोड़ा

जोगिन्दर ने पुलिस तहरीर दे दी है। तहरीर में कहा गया है कि नकाबपोश बदमाशों ने लाखों रुपए का जेवर और नकदी लूट लिया है। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष नौतनवा बिहागड़ सिंह यादव का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है। 

Exit mobile version