Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: फरेंदा के गेहूं क्रय केंद्रों पर पहले दिन पसरा रहा सन्नाटा, नहीं पहुंचा कोई किसान, जानिये ये बड़ी वजह

जिले के फरेंदा क्रय केंद्रों पर पहले दिन पूरा सन्नाटा रहा, कोई भी किसान अपना अनाज बेचने के लिए केंद्र पर नहीं पहुंचा। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें क्या रही वजह।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: फरेंदा के गेहूं क्रय केंद्रों पर पहले दिन पसरा रहा सन्नाटा, नहीं पहुंचा कोई किसान, जानिये ये बड़ी वजह

फरेंदा (महराजगंज):  उत्तर प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP पर 1 अप्रैल से गेहूं के खरीद शुरू कर दी गई है। सरकार तरफ से गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से लेकर 15 जून तक जारी रहेंगी। लेकिन इसी बीच फरेंदा थाना क्षेत्र के आनंदनगर में स्थित क्रय केंद्रों पहले दिन पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा।

फरेंदा के क्रय केंद्र प्रभारी पूरे दिन किसानों की राह ताकते रहे है, लेकिन किसान नदारत रहे। किसी भी केंद्र पर कोई भी किसान गेहूं बेचने नहीं आया। जब डाइनामाइट न्यूज़ ने इसकी वजह तलाशी शुरू की तो पता चला कि किसानों ने अभी तक अपना गेहूं कटा नहीं है और इसी वजह से किसान गेहूं बेचने के लिए केंद्र पर नहीं जा रहे हैं। माना जा रहा है कि 10 अप्रैल के आसपास क्रय केंद्रों पर किसानों का आवागमन शुरू होगा। 

बता दें कि फरेंदा गल्ला मंडी में तीन गेहूं क्रय केंद्र बनाया गया है। जहां पर केंद्र प्रभारी किसानों का गेहूं क्रय करेंगे। सभी केंद्रों पर गेहूं क्रय की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। बता दें कि सरकार ने इस साल 60 टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा है। गेहूं की खरीद को लेकर सरकार सारी तैयारियां कर चुकी है। वहीं खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर अब तक 1.41 लाख से ज्यादा किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हैं। 

 

Exit mobile version