Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: प्रत्‍याशियों में उहापोह, स्‍ट्रांगरूम में बंद ईवीएम में कैद राजनीतिक भविष्‍य

जिले में चुनाव के बाद हार-जीत के कयास लगाए जा रहे हैं। किसी भी नुक्‍कड़ पर समर्थक अपने अपने प्रत्‍याशियों के जीतने का दावा कर रहे हैं। हालांकि चुनाव में जीत हार के कयासों से दूर निर्णय तो 23 मई को ही आएगा। जिसके बाद ही पता चलेगा किसके माथे सजेगा महराजगंज की सांसदी का ताज।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: प्रत्‍याशियों में उहापोह, स्‍ट्रांगरूम में बंद ईवीएम में कैद राजनीतिक भविष्‍य

महराजगंज: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान कल समाप्‍त हो गया है। अब प्रत्‍याशी और समर्थक दोनों ही अपने अपने कयास लगा रहे हैं। राजनीतिक हवाओं में तरह तरह की गुणा गणित लगाई जा रही है। हालांकि आखिरी फैसला तो जनता ने कर दिया है जिसका खुलासा 23 मई को होगा।

यह भी पढ़ें: ओमप्रकाश राजभर को तुरंत बर्खास्त करने के लिए सीएम योगी ने की सिफारिश, राज्यपाल ने दी मंजूरी

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान खत्म हो चुका है और सभी प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम मशीन में कैद हो चुका है। वहीं ईवीएम को जनपद मुख्यालय पर बने स्ट्रांगरूम में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। 23 मई को मतगणना होनी है और उसी दिन प्रत्याशियों का भविष्य भी तय हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती के अभ्‍यर्थियों ने मांगी इच्‍छा मृत्‍यु, कलेक्‍ट्रेट पर प्रदर्शन

प्रत्याशियों में उत्‍साह के साथ-साथ असमंजसता भी देखने को मिल रहा है। साथ ही प्रत्याशियों की पैनी नज़र स्ट्रांगरूम पर टिकी हुई है ताकि किसी के भी द्वारा कोई गड़बड़ी न की जा सके। अब देखने वाली दिलचस्प बात यह है की 23 मई को कौन जीत की तरफ़ अग्रसर होता है और किसके हाथ निराशा लगती है।

Exit mobile version