महराजगंज: तेज रफ्तार कार तालाब में पलटी, तीन की हालत नाजुक

जिले के सिन्‍दूरिया चौकी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार तालाब में पलट गई। ग्रामीणों ने कार सवार चार लोगों को शीशा तोड़कर निकाला। तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है जिन्‍हें अस्‍पताल भेजा गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 June 2019, 8:03 PM IST

सिन्‍दूरिया (महराजगंज): जिले के सिन्‍दूरिया चौकी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार तालाब में पलट गई। ग्रामीणों ने कार सवार चार लोगों को शीशा तोड़कर निकाला। तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है जिन्‍हें अस्‍पताल भेजा गया है। 

यह भी पढ़ें: हरदोई में डीसीएम-ट्रैक्‍टर में आमने-सामने की जोरदार टक्‍कर, छह की मौत व 24 घायल

महराजगंज से निचलौल जा रही रही तेज रफ्तार मारुति कार सिन्दुरिया चौकी क्षेत्र के पतरेंगवा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान कार में चार लोग सवार थे। 

यह भी पढ़ें: एक लाख के इनामी बदमाश तौकीर को एसटीएफ ने उड़ाया, व्‍यवसायी राजेश सिंह की हत्‍या में था मुल्जिम

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार होने के कारण ब्रेक लगते ही अनियंत्रित होकर करीब 20 फिट दूर तालाब में जाकर पलट गई। ग्रामीणों की मदद से कार सवार चार घायलों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया है। तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Published : 
  • 6 June 2019, 8:03 PM IST

No related posts found.