Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सिसवा के तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर की तीसरे दिन भी छापेमारी, मचा हड़कंप

महराजगंज जिले के सिसवा नगर पालिका क्षेत्र में स्थित तीन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग ने तीसरे दिन भी छापेमारी की। आईटी रेड से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सिसवा के तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर की तीसरे दिन भी छापेमारी, मचा हड़कंप

सिसवा (महराजगंज): सिसवा बाजार में स्थित एक व्यवसायी के तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग ने तीसरे दिन भी छापेमारी की। आईटी की रेड से पूरे इलाके में हड़कंप है। आयकर विभाग एक व्यवसायी के कपड़े, सर्राफा की दुकान और शिक्षण संस्थान पर छापेमारी की।आईटी की इस रेड से पूरे कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है।  

आयकर विभाग के एडिशनल डायरेक्टर अजय कुमार के निर्देशन में शनिवार को दोपहर लगभग 3 बजे से नगर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी के कपड़े, सर्राफा की दुकान और शिक्षण संस्थान पर आईटी सर्वे की अगल-अलग टीम पहुंची, जिसके बाद पहले दिन छापेमारी शुरू हुई। 

व्यवसाय एवं शिक्षण संस्थान पर की जा रही छापेमारी तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रही। 

जांच टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि वित्तीय अनियमितता की सूचना पर यह जांच की जा रही है। जांच की कार्रवाई व्यवसायी के गोरखपुर एवं सिसवा में एक साथ प्रारंभ की गई है, जो अभी भी जारी है।

इस जांच को लेकर नगर में जहां एक तरफ राजनैतिक कारण तो दूसरी तरफ शासकीय राजस्व में अनियमितता को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। जांच टीम में शामिल अधिकारियों के अनुसार रियल स्टेट, शिक्षण संस्थान एवं कपड़े व आभूषण व्यवसाय में वित्तीय अनियमितता को लेकर जांच शुरू की गई है।

Exit mobile version