Site icon Hindi Dynamite News

VIDEO: चीन की हरकत पर महराजगंज के छात्रों में उबाल, श्री दुर्गा मंदिर में चीनी राष्ट्रपति के लिये बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

लद्दाख सीमा पर गलवान घाटी में चीन की कायरना हरकत को लेकर युवाओं में खासा गुस्सा है। छात्रों ने महराजगंज के श्री दुर्गा मंदिर में चीन के राष्ट्रपति के लिये बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया। पढिये, पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
VIDEO: चीन की हरकत पर महराजगंज के छात्रों में उबाल, श्री दुर्गा मंदिर में चीनी राष्ट्रपति के लिये बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

महराजगंज: लद्दाख सीमा पर गलवान घाटी में चीन के सैनिकों की कायराना हरकत के खिलाफ देश समेत जिले के युवाओं में खासा रोष है। सोमवार को यहां छात्रों ने महराजगंज के श्री दुर्गा मंदिर में चीन के राष्ट्रपति के लिये बुद्धी-शुद्धी यज्ञ किया और चाइना की अक्ल ठीक होने की कामना की।

महराजगंज में छात्र नेता संजीव त्रिपाठी "पवन" के नेतृत्व में युवाओं ने दुर्गा मंदिर पर चीन के राष्ट्रपति सी जिनफिंग की भ्रष्ट बुद्धि के उपचार के लिये बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया।

इस मौके पर युवाओं ने देश की आन-बान, शान एवं स्वाभिमान के लिये देश के लिये सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिये मंत्रोच्चारण कराया।
इस अवसर पर दीपक द्विवेदी, सतीश सिंह, रोहित पासवान, अंकित मोदनवाल, शुभम मिश्रा, किशन जायसवाल, ऋतिक सिंह आदि उपस्थित रहें। 

 

Exit mobile version