Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस.. जमकर की नारेबाजी

महराजगंज जनपद में शुक्रवार को सायंकाल गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर गन्ना किसानों के पक्ष में छात्रों ने मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस.. जमकर की नारेबाजी

महराजगंज: बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न मिलने पर शुक्रवार की शाम छात्रों ने मशाल जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: दलित किशोरी से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार.. पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज 

मशाल जुलूस निकालते हुए छात्र

यह भी पढ़ें: महराजगंज: अवैध तरीके से कब्जाई गई सरकारी जमीन से हटाया गया कब्जा, ग्रामीणों ने की थी शिकायत..

जेएचवी शुगर मिल गड़ौरा किसानों का गन्ना लेकर भुगतान के लिए वर्षो से तड़पा रहा है। इसके लिए किसान कई बार आंदोलन कर चुके लेकिन मिल प्रबंधन पर कोई असर नही पड़ा। शुक्रवार को गन्ना किसानों के समर्थन में स्थानीय पीजी कॉलेज के छात्र भी उतर आये और सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य व छात्र नेता अंकुर मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने मशाल जुलूस निकाला और लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। 

Exit mobile version