महराजगंज: बीटीसी पेपर लीक होने और उसके बाद परीक्षा निरस्त किये जाने से उम्मीदवारों में कफी गुस्सा है। परीक्षा रद्द होने के खिलाफ छात्रों ने यहां सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया। बीटीसी अभ्यर्थियों ने जुलूस निकालकर उग्र प्रदर्शन किया और डीएम कार्यालय व डायट का घेराव किया।
यह भी पढ़ें: महाराजगंज: धरने पर रहे स्वास्थ्य कर्मी.. परेशान रहे मरीज, डॉक्टर्स नदारद
गुस्साये अभ्यर्थियों ने उग्र आंदोलन का भी चेतावनी दी है। बता दें कि सोमवार को परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले सभी विषयों का पेपर लीक होने के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने प्रदेशभर की परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया है।
इन परीक्षाओं का आयोजन 8 से 10 अक्टूबर के बीच होना था लेकिन रविवार को कौशांबी में इस परीक्षा के पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गये, जिस कारण परीक्षा का रद्द करने का फैसला लिया गया।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: मछुआरों ने मगरमच्छ को पकड़ वन विभाग को सौंपा, मछलियों को कर रहा था चौपट
उत्तर प्रदेश में हाल कि दिनों में ऐन मौके पर कई परीक्षाएं रद्द की जा चुकी है, जिस कारण युवा काफी हताश और निराश है।