Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: कॉलेज के छात्रों ने नुक्‍कड़ नाटक के माध्‍यम से लोगों को किया जागरूक

महराजगंज के फरेंदा क्षेत्र के एक कॉलेज के छात्रों ने लोगों को नुक्‍कड़ नाटक के माध्‍यम से स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का आयोजन राष्‍ट्रीय सेवा योजना के तहत किया गया था। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: कॉलेज के छात्रों ने नुक्‍कड़ नाटक के माध्‍यम से लोगों को किया जागरूक

महराजगंज: जिले के फरेंदा क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पीजी कॉलेज आनंद नगर के छात्रों ने बुधवार को लोगों को स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का आयोजन राष्‍ट्रीय सेवा योजना के तहत किया गया था। 

यह भी पढ़ें: आजम खान के विधायक बेटे Abdullah Azam Khan को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

महराजगंज के फरेन्दा क्षेत्र में बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पीजी कॉलेज, आनंद नगर के छात्रों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस स्‍वच्‍छ भारत समर इंटर्नशिप-2019 के 50 घंटे के स्‍वच्‍छता कार्यक्रम का समापन ग्राम लोहर पुरवा टोला मोहालीपूर्वा में हुआ।

यह भी पढ़ें: सीबीआई की जांच तय करेगी साजिश या दुर्घटना, रायबरेली पहुंची CBI टीम

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जिसमें सूरज शर्मा, दिव्यांश, विशाल त्रिपाठी, अनमोल, मोनू, दिनेश सरिता, ज्योति, शालिनी, स्वेता, मीरा आदि छात्रों ने हिस्‍सा लिया था।
 

Exit mobile version