Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: प्रिंस विश्वकर्मा समेत बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहे छात्रों को किया गया सम्मानित

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में अव्वल अंक पाने और महराजगंज जिले का नाम रोशन करने वाले छात्रों के सम्मान में एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: प्रिंस विश्वकर्मा समेत बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहे छात्रों को किया गया सम्मानित

सिसवा (महराजगंज): बीजापार स्थित आरपी इंटर कॉलेज में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें हाई स्कूल की परीक्षा में प्रदेश, जिला व मण्डल में अच्छा स्थान लाने वाले मेधावी छात्रों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम (न्यायिक) राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी व विशिष्ठ अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने शील्ड देकर सम्मानित किया।

 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: जिले के हाईस्कूल टॉपर प्रिंस विश्वकर्मा डाइनामाइट न्यूज पर LIVE

प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित गणमान्य लोग

सम्मान समारोह में प्रदेश में नौंवा तथा जनपद ने पहला स्थान लाने वाले प्रिंस विश्वकर्मा, जिले में तीसरा स्थान लाने वाली नंदनी प्रजापति सहित राज जायसवाल, प्रिंस शर्मा, आदित्य चौहान, अमन कुमार, प्रतीक मिश्रा, प्रियांशु पांडेय, अंकित त्रिपाठी, विजय कसौधन, संगम कुमार, राजलक्ष्मी, राजेश यादव, अखिलेश चौधरी, निखिल शर्मा, सकलैन अहमद, साहेब अली, रोहित यादव, सोनू गुप्ता, धीरज गुप्ता, नेहा भारती, सबनम खातून, पल्लवी गौड़,अंशिका मल्ल, अंकिता त्रिपाठी, नीरज यादव, सुभम मोदनवाल व हरिओम राजभर सहित परीक्षा में अच्छा अंक हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। 

 

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के टॉपर रजनीश डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE, कहा- IPS बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं

इस अवसर पर कैप्टन मानवेन्द्र सिंह, घनश्याम पांडेय, अवधेश चौबे, सुमन ओझा, रजनीश केडिया, महन्थ संकर्षण रामानुज दास, सोमनाथ चौरसिया, कृष्णमुरारी सिंह, महन्थ तिवारी, लक्ष्मण तुलस्यान, पंकज तिवारी, गोविंद सोनी एडवोकेट, धीरज तिवारी,कुंदन सिंह, ओए जोसफ तथा नीरज तिवारी सहित विद्यालय के सभी अध्यापक और अभिभावक मौजूद रहे।

Exit mobile version