सिसवा नगर पंचायत में भाजपा और बसपा में कांटे की टक्कर अंत तक देखने को मिली लेकिन आखिरकार बाजी भाजपा प्रत्याशी के हाथ लगी।

महराजगंज: सिसवा नगर पंचायत में भाजपा और बसपा में कांटे की टक्कर अंत तक देखने को मिली लेकिन आखिरकार बाजी भाजपा प्रत्याशी के हाथ लगी। रागिनी जगदीश जायसवाल की पत्नी हैं। दूसरे स्थान पर यहां बसपा की उर्मिला देवी रहीं।